हज यात्रियों के लिए खुशखबरी, आखिरी तारीख 9 सितंबर से बढ़कर 23 सितंबर

बदलता स्वरूप गोण्डा। हज यात्रियों के लिए एक खुशी का पैगाम है, जानकारी देते हुए मोहम्मद कसीम सिद्दीकी ने कहा कि राज्य हज प्रशिक्षक से वार्ता कर स्टेट हज कमेटी उत्तर प्रदेश से प्राप्त सूचना अनुसार हज 2025 पर जाने वाले हज यात्रियों के आवेदन फार्म जमा करने की तारीख 15 दिन बढ़ा दी गई है। यानी 9 सितंबर 2024 से बढ़कर 23 सितंबर 2024 कर दी गई है। ऐसी दशा में श्री सिद्दीकी ने बताया की जो हज यात्री 2025 की गाइडलाइन के अनुसार जाने वाले हज यात्री अभी तक काम नहीं कर पाए हैं वे पूरी तैयारी के साथ अपना आवेदन पत्र संबंधित हज सुविधा केंद्र मदरसा अमीरुल उलूम मिनियाकरबला रोड गोंडा में पहुंचकर अपने-अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं।