कबड्डी एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कृत हुए खिलाड़ी

अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। 35 वी क्षेत्रीय कबड्डी एवम बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न प्रान्तों से आई भईया एवम बहनों के पुरस्कार कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर अभिषेक त्रिवेदी ब्लॉक प्रमुख तेलियानी फतेहपुर ने दीप प्रज्वलित किया एवं अतिथि परिचय व स्वागत प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने किया। फतेहपुर विभाग कार्यवाह ज्ञानेंद्र सिंह ने आशीर्वचन दिया एवम, पुरस्कार वितरण प्रांतीय खेल प्रमुख कानपुर प्रांत राकेश ने किया। प्रथम स्थान बाल वर्ग भैयाओं में काशी प्रान्त, द्वितीय स्थान अवध प्रान्त, तृतीय स्थान गोरक्ष प्रान्त रहा एवम् बहिनों में प्रथम स्थान काशी प्रान्त, द्वितीय अवध प्रान्त गोरक्ष प्रान्त रहा किशोर वर्ग भैया – प्रथम स्थान काशी प्रान्त, द्वितीय गोरक्ष प्रान्त, तृतीय कानपुर प्रान्त जबकि किशोर वर्ग बहिनों में प्रथम स्थान काशी, द्वितीय अवध प्रान्त नगरीय एवं तृतीय गोरक्ष प्रान्त रहा और तरूण वर्ग भैयाओं में प्रथम स्थान काशी द्वितीय गोरक्ष प्रान्त एवम् तृतीय अवध प्रान्त रहा जबकि बहिनों में प्रथम स्थान काशी प्रान्त द्वितीय गोरक्ष प्रान्त, तृतीय अवध प्रान्त रहा। बैडमिन्टन प्रतियोगिता में बाल वर्ग भैयाओं में प्रथम स्थान काशी प्रान्त द्वितीय कानपुर प्रान्त व तृतीय गोरक्ष प्रान्त एवं बहिनों में प्रथम स्थान गोरक्ष प्रान्त द्वितीय अवध प्रान्त तृतीय कानपुर प्रान्त और किशोर वर्ग भैयाओं में प्रथम काशी प्रान्त द्वितीय अवध प्रान्त तृतीय कानपुर प्रान्त जबकि बहिनों में प्रथम कानपुर प्रान्त द्वितीय काशी प्रान्त तृतीय अवध प्रान्त का रहा। तरूण वर्ग भैयाओं में प्रथम कानपुर प्रान्त द्वितीय काशी प्रान्त व तृतीय गोरक्ष प्रान्त रहा जबकि बहिनों में प्रथम काशी प्रान्त द्वितीय कानपुर प्रान्त तृतीय गोरक्ष प्रान्त का रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद ने आभार प्रकट किया।
सभी भैया बहिनों को मेडल, ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र राकेश प्रांतीय खेल प्रमुख कानपुर प्रान्त जगदीश, अयोध्या प्रसाद प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह एवं सम्भाग निरीक्षक अजय दुबे आदि ने किया।