अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। सराफा एसोसिएशन द्वारा मनी लांड्रिंग और साइबर क्राइम पर विशेष बैठक का आयोजन एक होटल में किया गया। इस बैठक का उद्देश्य कानूनी प्रावधानों के अनुपालन के लिए सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश और व्यवहारिक सुझाव के बारे में बताया गया, इस कार्यक्रम का संचालन संगठन के सीनियर उपाध्यक्ष बृजेश सोनी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि में आनंद स्वरूप रस्तोगी हरिओम रस्तोगी शिव प्रसाद सोनी उमेश सोनी विजय रस्तोगी योगेश रस्तोगी संजय रस्तोगी साकेत गुप्ता नितेश रस्तोगी लव गुप्ता रवि नारायण रस्तोगी शरद सोनी रवि गुप्ता मोनू रस्तोगी अभिषेक रस्तोगी उत्तम रस्तोगी शुभम सोनी रामनारायण रस्तोगी सौरभ सोनी दिलीप कुमार गुप्ता शिव शंकर सोनी आकाश सोनी श्रेष्ठ रस्तोगी और सभी सर्राफा व्यवसाय उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य पीएमएलए एवं साइबर अपराध अनुपालन व्यवसाय के लिए आवश्यक दिशा निर्देश विशेषज्ञों ने मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर अपराध के कानूनी अनुपालन के महत्व पर विशेष जानकारी दी और इस प्रावधान के पालन की आवश्यकताओं को समझाया। बैठक में यह भी घोषणा की गई कि जो ज्वेलर्स शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें संगठन की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। सर्राफा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कुलदीप उर्फ पप्पन रस्तोगी ने अपने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और बैठक में सक्रिय भागीदारी एवं अपने व्यवसाय एवं समुदाय को सुरक्षित समृद्ध और सम्मानित बनाने में भी योगदान देते रहें।
