ईं आरके जायसवाल
बदलता स्वरूप नई दिल्ली। भारत के सबसे पुरानी और सबसे बड़ी टीन मिस एंड मिस्टर प्रतियोगिता के रूप में पहचाने जाने वाले एली क्लब कार्यक्रम में गुरुग्राम की 17 वर्षीय ख़ुशी बिशन ने परचम लहराया है। उल्लेखनीय हो कि प्रतिष्ठित एली क्लब कि प्रतियोगिता में 26वें मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया 2024 में तीसरे रनर अप और मिस टीन इंडिया कॉन्फिडेंट 2024 के खिताब धारक के रूप में अपना स्थान सुरक्षित किया। दिल्ली में उनके उत्कृष्ट ऑडिशन प्रदर्शन ने उनकी असाधारण प्रतिभा को प्रदर्शित किया, जिससे वह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एक प्रमुख दावेदार बन गईं। गौरतलब हो कि एली क्लब कार्यक्रम में लिम्का बुक रिकॉर्ड है और इसे रैंप गुरु संबिता बोस द्वारा कुशलतापूर्वक निर्देशित किया जाता है, जो देश भर से युवा प्रतिभाओं को पोषित करने के लिए एक प्रमुख मंच प्रदान करता है। यह प्रतियोगिता ने महत्वपूर्ण रुचि आकर्षित करते हुए 14 शहरों में ऑडिशन आयोजित किए गए और देश भर में 13 से 19 वर्ष की आयु के किशोरों ने भाग लिया। दिल्ली में ख़ुशी के प्रभावशाली ऑडिशन ने उन्हें 27 जुलाई, 2024 को रेडिसन ब्लू, पश्चिम विहार, दिल्ली में रोमांचक सेमीफाइनल राउंड में पहुंचा दिया। फिनाले के लिए चुने जाने के बाद सभी फाइनलिस्टों ने दिल्ली के पाम ग्रीन रिसॉर्ट में रैंप गुरु संबिता बोस और अन्य मेंटर्स के तहत 10 दिनों की ट्रेनिंग ली जहां फाइनलिस्टों को नई चीजें सीखने और अपनी प्रतिभा पर कुछ प्रकाश डालने व सक्षमता को दर्शाया। बहुप्रतीक्षित ग्रैंड फिनाले 31अगस्त 2024 को आयोजित किया गया था और इसमें मेगा स्टार अरबाज खान, रैंप गुरु संबिता बोस, अयूब खान, शाहबाज खान, इमरान खान, पूजा बनर्जी और अभिनेत्री स्टेफी पटेल के द्वारा जज किया गया। खुशी बिशन ने मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टाॅप फोर्थ फाइनलिस्टों में अपना स्थान पक्का किया। खुशी बिशन डीपीएस मारुति कुंज कि छात्रा रही है, वे बारहवीं कक्षा तक कि पढ़ाई यहीं से की है। खुशी बिशन की इस उपलब्धि पर परिवार व दोस्तों ने गौरवांवित करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी, जिसमें डीपीएस मारुति कुंज के प्रिंसिपल अखिलेश चन्द्र चतुर्वेदी व शिक्षिका लक्ष्मी सहित सहपाठी संचित जायसवाल, भूमि राघव, सृष्टि, माधव, अरनव, शौर्य आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal