आरटीओ ऑफिस बना दलालों का अड्डा

राजेश सिंह


बदलता स्वरूप गोंडा। आरटीओ ऑफिस बना दलालों का अड्डा बन गया है, आम लोगों के लिए लाइसेंस बनवाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। सारथी एप न चलने के कारण लाइसेंस की फीस नहीं जमा हो पाती है, ऑफिस खुलते ही लग जाती है दलालों की भीड़। बताते चलें कि आरटीओ ऑफिस में दलालों की मिली भगत के बिना लाइसेंस बनवाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है क्योंकि सारथी एप का सर्वर हमेशा डाउन रहता है और पता करने पर अधिकारी बताते हैं कि मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है, यह एक दिन की बात नहीं है हमेशा सारथी एप का सर्वर डाउन रहता है इसलिए उपभोक्ताओं को लाइसेंस बनवाने के लिए दलालों का सहारा लेना पड़ता है। इससे यही प्रतीत होता है कि या तो सारथी एप का सर्वर जानबूझकर डाउन कर दिया जाता है या फिर व्यक्तिगत लाभ के कारण ऐसा किया जा रहा है, जिससे दलालों के माध्यम से उपभोक्ताओं से लाइसेंस की मोटी रकम वसूली जा सके।