निरीक्षण के दौरान 03 औषधियों को रेंडमली संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया प्रयोगशाला

समस्त अभिलेखों का सत्यापन होने तक क्रय विक्रय पर लगाई रोक

बदलता स्वरूप गोण्डा। मंगलवार को जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो द्वारा भभुआ करनैलगंज में तीन मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया। जिसमें विजय मेडिकल स्टोर, श्याम मेडिकल स्टोर, एवम सिंह मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। दौरान निरीक्षण फर्म एक लाइसेंसधारी है। प्रतिष्ठानों में प्रदर्शित व विक्यार्थ औषधियों में से 03 औषधियों को रेंडमली संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। साथ ही पाई गई कमियों को निरीक्षण आख्या पर अंकित कर सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल को कारण बताओ नोटिस हेतु प्रेषित किया गया, तथा समस्त अभिलेखों का सत्यापन होने तक क्रय विक्रय रोक दिया गया है।