बदलता स्वरूप लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में आज मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक विक्रम कुमार एवं वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा0 शिल्पी कन्नौजिया तथा शाखाधिकारियों की उपस्थिति में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह्न एवं कर्मठ व अमूल्य योगदान प्रदान करने के लिए संरक्षा से जुड़े 08 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि यात्री सुरक्षा तथा संरक्षित ट्रेन परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए हमारे रेल कर्मियों द्वारा प्रतिकूल परिस्थितियों में भी निष्ठा पूर्वक ड्यूटी सम्पादित की जाती है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा को और बल प्रदान करने की दिशा में उनके योगदान को आज सम्मानित किया गया है। उन्होंने कर्मचारियों को डियूटी के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा, सतर्कता, लगन व परिश्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी तथा संरक्षा सलाहकार व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
बॉक्स में
किस लिए किये गये सम्मानित
रत्नेश कुमार स्टेशन मास्टर बिन्दौरा ने 29 जुलाई 2024 को बिन्दौरा स्टेशन से गाड़ी संख्या 15708 रन थ्रू पास होते समय देखा कि 5वें कोच के चक्कों से चिंगारी व धुंआ निकल रहा है जिसकी तत्काल सूचना कन्ट्रोल और स्टेशन मास्टर बुढ़वल को दी गयी। बुढ़वल स्टेशन पर जॉच की गयी तदुपरांत सहायक लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर द्वारा गड़बड़ी ठीक करने के पश्चात् गाड़ी को चलवाया गया। रामशीष सिंह स्टेशन अधीक्षक बरूआचक ने 21 जुलाई 2024 गाड़ी स0 12532 को पास करते समय पाया कि, ए०सी० कोच के पहिये से कुछ जलने की तेज दुर्गन्ध आ रही है जिसके लिये स्टेशन अधीक्षक द्वारा तुरन्त वीएचएफ सेट पर लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर को गाड़ी को आगे तुरन्त रोककर चेक करने को कहा गया। बरूआचक-गोण्डा ब्लाक खण्ड में लोको पायलट द्वारा गाड़ी को रोककर जॉच किया गया व ब्रेक ब्लाक को रिलीज किया गया। अजीत कुमार सिंह स्टेशन मास्टर जहाँगीराबाद राज 03 अगस्त 2024 को कार्यरत थे। गाड़ी पास होते समय गेटमैन ने बताया कि इंजन के तीसरे चौथे डिब्बे के नीचे चिंगारी निकल रही है। इनके द्वारा जिसकी तत्काल सूचना देकर गाड़ी को रूकवाया गया। जाँच में कोच (एस-2) में बायो टायलेट की सपोर्टिंग प्लेट टूटी पायी गयी जिसे सहायक लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर द्वारा ठीक करने के पश्चात् गाड़ी को चलवाया गया। इस प्रकार उनकी सतर्कता एवं तत्परता से सम्भावित दुर्घटना को टाल दिया गया। मोहित कुमार स्टेशन मास्टर बुढ़वल एवं जसकरन, कॉटावाला बुढ़वल ने 07 अगस्त 2024 को गाड़ी सं० अप बीसीएन को प्रोसीड सिगनल देते समय इंजन से पहले वैगन से चिंगारी निकलते हुये देखा। तत्काल ही मोहित कुमार ने कन्ट्रोल एवं बिन्दौरा स्टेशन को सूचना देकर गाड़ी को रूकवाया। सहायक लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर द्वारा ठीक करने के पश्चात् गाड़ी को चलवाया गया। पारस कुमार स्टेशन मास्टर बिन्दौरा 07 अगस्त 2024 को बिन्दौरा स्टेशन पर कार्यरत थे। अप बीसीएन का आउट मिलने के पश्चात् स्टेशन मास्टर बुढ़वल द्वारा इंजन से पहले या दूसरे वैगन से चिन्गारी निकलने की सूचना टीएनएल ल.जं० को दिया एवं अप बीसीएन को मेनलाइन में रोककर चेक किया गया। चेक करने के दौरान इंजन से पहले वैगन में ब्रेक बाइण्डिंग पाया गया जिसे लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर द्वारा रिलीज किया गया एवं टीएनएल ल.जं० के आदेशानुसार गाड़ी को आगे चलाया गया। रामलाल मीना स्टेशन मास्टर कौवापुर 27 अगस्त 2024 को कार्यरत स्टेशन मास्टर रामलाल मीना ने डाउन केपीजीएम को पास करते समय वैगन संख्या 30079363898 एस०इ०आर० से चिन्गारी निकलते हुये देखा जिसकी तत्काल सूचना ट्रेन मैनेजर एवं लोको पायलट को दी एवं स्टेशन मास्टर तुलसीपुर एवं गाड़ी नियंत्रक लखनऊ जं० से प्राइवेट नम्बर का आदान-प्रदान किया। तुलसीपुर स्टेशन पर गाड़ी पहुँचने पर कॉटावाला, ट्रेन मैनेजर एवं लोको पायलट की सहायता से ब्रेक ब्लाक को रिलीज किया गया। राजकुमार राम मशीनिष्ट समाडि डिपो गोण्डा द्वारा माह अगस्त 2024 में प्रतिदिन 18 से 20 पेयर चक्कों को टर्न करने में विशेष योगदान दिया गया। जो आर०ओ०एच० के वार्षिक टारगेट प्राप्त करने में एवं सिक लाइन के अक्षम प्रतिशत कम करने में सहायक हुआ है। इन सभी को डीआरएम ने सम्मानित किया।