जनपद में आर्थिक दृष्टि से विकास करने के लिए जरूरी है स्वरोजगार को बढ़ावा देना-जिलाधिकारी
डेयरी उत्पादों के विकास एवं उत्पादन में मदद करना ही इसका उद्देश्य-पुलिस अधीक्षक
हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। इंडियन बैंक श्रावस्ती द्वारा विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत ग्राम जोखवा में दुग्ध उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दुग्ध उद्योग ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं महाप्रबन्धक/अंचल प्रमुख कृष्ण चन्द्र साहू ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस दौरान जिलाधिकरी एवं पुलिस अधीक्षक ने दुग्ध उद्योग करने हेतु कुल 52 लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति 01 लाख 50 हजार रूपये का डेमो चेक व ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र देकर लाभान्वित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह जनपद आकांक्षी जनपदों की श्रेणी में आता है। जनपद में आर्थिक दृष्टि से विकास करने के लिए जरूरी है कि स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाए। इंडियन बैंक जो कि इस जनपद का अग्रणी बैंक है, उनकी यह पहल सराहनीय है कि उनके द्वारा योजनाओं के माध्यम से कई लोगों को रोजगार दिया गया है। इस योजना के माध्यम से निश्चित ही इस जनपद के युवाओ को लाभ मिलेगा और ऋण लेकर अपना रोजी-रोजगार शुरू कर सकते है, जिससे वे आर्थिक रूप से समृद्ध बन सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य डेयरी उत्पादों के विकास, उत्पादन, विपणन, और वितरण में मदद करना है तथा लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना है। जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके और जनपद की आर्थिक व्यवस्था और सुदृढ़ हो सके।
इस अवसर पर मुख्य प्रबन्धक मंडलीय कार्यालय सुधीर प्रसाद मिश्रा, एल0डी0एम0 बहराइच जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, एल0डी0एम0 श्रावस्ती सुभाष चन्द्र मित्रा, निदेशक आरसेटी श्रावस्ती संदीप यादव, निदेशक आरसेटी बहराइच रीति कुमारी, मार्केटिंग अधिकारी अरूण कुमार एवं शाखा प्रबन्धक अब्दुल कयूम सहित अन्य कर्मचारीगण एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।