कब्जे से चोरी करने के उपकरण टार्च, सब्बल, आरी, ब्लेड, हथौडा, चाभी गुच्छा, छेनी, प्लास, पेचकस बरामदबदलता स्वरूप गोंडा। थाना कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत चोरी की योजना बनाते हुए चार शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं और उनके पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाले तमाम उपकरण भी बरामद किए गए हैं। थाना कर्नलगंज के उ0नि0 अंकित सिंह मय फोर्स के साथ गस्त पर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर दत्तनगर स्कूल के पीछे से चोरी की योजना बनाते समय 04 चोरों शरीफुल हसन, मो0 अकरम, अशरफ व श्यामू को दत्तनगर स्कूल के पीछे से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी करने के उपकरण 03 सब्बल, 01 आरी, 06 ब्लेड, 01 हथौडा, 01 चाभी गुच्छा, 01 छेनी, 01 प्लास, 01 पेचकस व टार्च बरामद किया गया।
