धरने के को हुए 11 दिन, नहीं कोई आया हाल लेने

अमित शरण बॉबी

बदलता स्वरूप फतेहपुर। ठगी पीढ़ी जमा करता का 11 वें दिन भी जारी रहा धरना, फतेहपुर ठगी पीड़ित जमा करता परिवार के समस्त चिटफण्ड कम्पानियों का भुगतान न होना भारत सरकार द्वारा बनाये गये कानून अनियमित जमा पाबन्दी योजनाएं अधिनियम 2019 के सम्बन्ध में ज्ञापन के क्रम में संसद में सर्वसम्मति से वर्ष 2019 में अनियनित जमा पाबन्दी योजनाएं अधिनियम 2019 बनाकर ठग कम्पनीज एवं सोसाइटीज में डूबी हुए जमा राशि को पीड़ित आवेदकोंको 180 दिन में जमा राशि के 2 से 3 गुना वापस देने का कानूनी अधिकार दिया है। फतेहपुर विधायक, सांसद मजदूर किसान छोटे व्यापारी व तमाम गरीब महिला पुरूष की किसी ने सुधि नहीं ली। इस उपेक्षा से पीड़ितों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अगर किसी भी तरह की अनहोनी होती है तो शासन प्रशासन जिम्मेदार होगें। आन्दोलन अनिश्चित कालीन है जब तक ठगी पीड़ितों का भुगतान नहीं होगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। दिन-प्रतिदिन पीडितो का जमावड़ा बड़ता जा रहा है यह स्थाई अधिनियम है और इसके अन्तर्गत नियुक्त सक्षम एवं सहायक सक्षम अधिकारी को स्थाई रूप से सुनवाई करनी है, जो 05 वर्ष में अभी तक प्रारम्भ ही नहीं हुई। लाखों आवेदनों पर अब तक किसी भी ठग कम्पनी के खिलाफ नोटिस तक जारी नहीं की गयी। विभिन्न कम्पनियों पर मुकदमा होने के बावजूद भी खुले आम ठग घूम रहे है, यह शासन प्रशासन की घोर लापरवाही का फायदा उठाकर ठग नई नई कम्पनी खोल कर फतेहपुर जिले की भोली भाली जनता का धन ऐठने में लगे हुए हैं। उदाहरण के तौर पर टोगो रिटेल मार्केटिंग लि० के कुछ दबंग किस्म के लोग उन्नति नाम की कम्पनी बनाकर लोगों को फंसाकर गोरख धन्वा को तेजी जिले में फैला रहे है। यह जिला प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। कि लोकतंत्र के मन्दिर संसद, सरकार और कानून की गरिमा को बनाये रखने के लिए हमारे क्षेत्र में उपरोक्त कानून के अन्र्तगत भुगतान शिविर लगा कर ठगी पीड़ितों की जमा रशि का भुगतान अविलम्ब करायें और दोषी लोगों को दण्डित करवाकर कानून के प्रति सम्मान करने की भावना पैदा करें ताकि देश में पीड़ितों का भुगतान कानून के तहत हो। ठगी पीड़ितों का भुगतान क्षतिपूर्ति एवं निर्दोष एजेण्टों को सुरक्षा सम्मान न्याय अविलम्ब सुनिश्चित करवायें और दोषी ठगों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करवाने के लिए ठगी पीडित जमा कर्ता परिवार 01.09.2024 से लगातार अनिश्चित कालीन आन्दोलन नहर कालोनी परिसर में शान्ति पूर्वक रात-दिन भुगतान न होने तक जारी रहेगा। कल दोपहर नहर कॉलोनी में बुद्धि शुद्धि हवन पूजन किया जाएगा। इस अवसर पर राम शंकर सविता राकेश प्रजापति नरेंद्र कुमार हरि ओम प्रजापति राम अवतार जितेंद्र सिंह राजेंद्र प्रसाद दीपक कुमार सैनी सतीश कुमार विश्वकर्मा कृष्ण कुमार सविता राकेश कुमार विनोद कुमार मौर्या राम प्रकाश साहू रुद्रपाल शर्मा राजेंद्र जगमोहन संजय कुमार विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष अमृतलाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।