*पीएम आवास के लिए हुई खुली बैठक का आयोजन आए 710 आवेदन*

इसरार अहमद

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले के विकास खंड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनहा भवनियापुर में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया।इस खुली बैठक में करीब 710 लोगों ने आवास के लिए आवेदन किया है वही ग्राम विकास अधिकारी ने सभी को पात्र लाभार्थी व अपात्र लाभार्थी होने के लिए नियम एवं शर्तो की जानकारी भी दी।वहीं ग्राम प्रधान ने लोगों को बताया कि किसी के पास अगर तीन पहिया वाहन, ट्रैक्टर, पच्चास हजार से अधिक का क्रेडिट कार्ड,आयकर जमाकर्ता व कृषि उद्यम आदि है तो वह आवास के लिए पात्र नहीं होगा।खुली बैठक में ग्राम विकास अधिकारी इंद्रदेव मिश्रा, ग्राम प्रधान रोशन आरा, समाजसेवी रमेश गुप्ता, पंचायत सहायक आसमा खातून, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश कुमार विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।