बागेश्वर धाम के लिए 69 तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना

बदलता स्वरूप गोण्डा। शहर से बाबा बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए 69 तीर्थ यात्रियों के जत्थे को बागेश्वर बालाजी सेवा संस्थान के द्वारा रवाना किया गया।
गुरुवार को शहर के एलबीएस चौराहे के पास बागेश्वर बालाजी सेवा संस्थान द्वारा जिले के 69 तीर्थ यात्रियों को बागेश्वर बालाजी धाम के दर्शन के लिए पूजा अर्चना कर निःशुल्क बस द्वारा रवाना किया गया। संस्थान के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि उनके संस्थान के द्वारा जिले के ऐसे तमाम लोग जो दर्शन करने के लिए इच्छुक रहते है। लेकिन किसी कारणवश वह नहीं जा पाते। ऐसे लोगों की संस्थान द्वारा मदद कर उन्हें निशुल्क दर्शन के लिए भेजा जाता है। जिसमें श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन व पानी के साथ साथ निशुल्क किराया भी शामिल है। बस रवाना करते हुए उन्होंने बताया कि सभी लोग बागेश्वर बालाजी धाम का दर्शन कर वापस अपने घर को प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर नितेश सिंह, आकाश शुक्ला, रामकुमार दूबे, रवि शुक्ला, शुभम जायसवाल, अंजनी श्रीवास्तव, घनश्याम गुप्ता व राजू तिवारी रहे।