महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। रामनगरी अयोध्या मे इस दौरान क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप से बचाव हेतु जन-जागरूकता अभियान भी चलाया गया, इस अवसर पर जोन के मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश कुमार झा द्वारा यह कहा गया कि अयोध्या धाम एक अध्यात्मिक एवं धार्मिक नगरी है। अयोध्या धाम को स्वच्छता के मानकों पर शीर्ष पर रखने के लिए नगर निगम पूर्ण रूपेण प्रतिबद्ध है। इसमें हमारे सफाई मित्रों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों की भूमिका अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। इन सभी के सहयोग से ही अयोध्या धाम को गरिमा के अनुरूप स्वच्छ रखने हेतु निरन्तर प्रयासरत है तथा यह अभियान 2 अक्टूबर 2024 तक निरंतर चलता रहेगा। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विजयेन्द्र वर्मा, सफाई नायक मो0 सलीम, डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट टीम के नवीन परदेशी, ओम स्वच्छता कारपोरेशन वीरेन्द्र पचौरी, गोपाल निषाद एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal