अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। आज रिजर्व पुलिस लाइन में व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में व्यापारियों एवं सराफा व्यापारियों की महत्वपूर्ण सुरक्षा के दृष्टि से महत्वपूर्ण बैठक की गई, जिसके कई बिंदुओं पर व्यापारियों ने अपना-अपना पक्ष रखा। अपर पुलिस अधीक्षक ने कई बिंदुओं का निस्तारण भी किया। जिन बिंदुओं पर निस्तारण रह गया है उन बिंदुओं का निस्तारण अगली बैठक में करने का आश्वासन भी दिया गया तथा अतिक्रमण को लेकर कई विषय पर चर्चा भी हुई, प्रशासन एवं व्यापारियों के सहयोग द्वारा इस जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा और रोडवेज बस स्टाप को लेकर अपनी आवाज उठाई गई और अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अगर रोडवेज अंदर से संचालित नहीं हुई तो उनका तुरंत चालान किया जाए। कई बिंदुओं को नोट कर पत्र के माध्यम से अपर पुलिस अधीक्षक को दिया गया। आज की बैठक में आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, जिलाध्यक्ष अभिनव यादव, महामंत्री अमित शरण बाबी, प्रदेश संगठन मंत्री रवि तिवारी, युवा अध्यक्ष इमरान खान, देवीगंज से अध्यक्ष रोहित गुप्ता, एवं सराफा अध्यक्ष पपन रस्तोगी, महामंत्री सोनू गुप्ता एवं स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष उमेश सोनी, रज्जन सोनी एवं समस्त व्यापारी बंधु बैठक में मौजूद रहे।
