अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। आज जिलाधिकारी सी इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत 8 बेसहारा वृद्धजनों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र पटेल द्वारा किया गया। सभी वृद्धजनों को ऑपरेशन से पहले डॉ अनुराग द्वारा चाय बिस्कुट व फल प्रदान किया गया। तत्पश्चात ऑपरेशन के बाद सभी को गर्म खिचड़ी परोसी गई। बाद में डॉ अनुराग द्वारा नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ शैलेंद्र कुमार पटेल को उनके सराहनीय योगदान हेतु माल्यार्पण कर शाल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। सभी वृद्धजन डॉ अनुराग की सेवा से अभिभूत होकर आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय से अभिषेक शर्मा, मानस, शुभम, जाकिर, हिमांशु सहित प्रमुख सहयोगी इंडियन रेडक्रास सोसाइटी आजीवन सदस्य अभिनव श्रीवास्तव व राजकरन प्रधान चितौरा उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal