एसडीएम के साथ औषधि निरीक्षक ने किया छापेमारी

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के तहसील जमुनहा क्षेत्र में चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर व उसकी आड़ मे संचालित क्लीनिक में नशीली दवाओं के बिक्री की भनक लगते ही श्रावस्ती के औषधि निरीक्षक व उपजिलाधिकारी ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने बनगई बाजार व सीएचसी मल्हीपुर के सामने स्थित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। औषधि निरीक्षक द्वारा मेडिकल स्टोर के संचालकों को निर्देशित करते हुए नोटिस दिया कि वह अपनी मेडिकल के समस्त कागजात लाकर कार्यालय में प्रस्तुत करें अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी, छापेमारी की ख़बर आग की तरह फ़ैलते ही आसपास की ज्यादातर दुकानो के शटर डाउन नजर आये।