वृद्धा आश्रम की व्यवस्था पर डूडा अधिकारी के निर्देश

बदलता स्वरूप बाराबंकी। जिला डूडा अधिकारी द्वारा आज यहाँ आदित्य ओल्ड एज होम पहुंच कर आश्रम की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के दिशा निर्देश दिए हैं। जिला डूडा अधिकारी गरिमा सिंह ने मौके पर मौजूद आश्रम संचालक अनिल प्रधान को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वृद्ध जनों की सेवा में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जावेगी। वृद्ध जनों की सुविधाओं को यहाँ और भी बेहतर करने की आवश्यकता है।उन्होंने उमस भरी गर्मी से निजात दिलाने के लिए कूलरों की संख्या बढ़ाने पर बल देते हुए शीघ्र समस्या निस्तारण के निर्देश दिये हैं। ज्ञातव्य हो कि आदर्श कल्याण सेवा समिति द्वारा संचालित आदित्य ओल्ड एज होम आलापुर ग्राम बाबूरिया में आज वृद्ध माता-पिता के मध्य एक वर्ष के बच्चे का जन्म दिवस का कायर्क्रम था।जहाँ मनाए जा रहे जन्म दिवस को वृद्ध जनों के बीच धूमधाम से मिष्ठान खिलाकर खुशियां बांटी गई। इस अवसर पर जिला डूडा अधिकारी श्रीमती गरिमा सिंह आदित्य ओल्ड एज होम पहुंच कर आश्रम की व्यवस्था को देख कर दिशा निर्देश दिया।यहाँ उन्होंने अपने बच्चों के हाथों द्वारा वृद्ध आश्रम में निवासरत वृद्ध माता-पिता को खाद्य सामग्री का गिफ्ट पैकट देकर वृद्ध माता-पिता से बच्चे को ढेर सारा आशीर्वाद प्राप्त कराया व समस्त वृद्ध जनों के बीच बैठकर उनके दुखों को आपस में साझा किया इस खुशी के शुभ अवसर पर आदर्श कल्याण सेवा समिति के प्रबंधक अनिल कुमार प्रधान भी मौजूद रहे और अपने हाथों से बच्चे को ढेर सारा आशीर्वाद प्रदान कर बच्चे की लंबी उम्र की भगवान से कामना की। इस खास मौके पर डूडा अधिकारी ने आश्रम की साफ सफाई एवं खान पान व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए आश्रम में कार्यरत वार्डन कुमारी अनुभा श्रीवास्तव व आश्रम स्टाफ की प्रशंसा कर यहाँ बार बार आने की बात कही।प्रबंधक अनिल कुमार प्रधान ने डूडा अधिकारी को ढेर सारी शुभकामनाएं व ढेर सारा धन्यवाद के साथ पुनः आदित्य ओल्ड एज होम पर आने का वादा लिया।