इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। गर्मी अपने शबाब पर है और इसमें लोग जूस, कोल्ड ड्रिंक्स और अन्य पेय पदार्थ लेना अधिक पसंद करते हैं। ऐसे में अधिक संख्या में बाजार में पेय पदार्थ उपलब्ध हैं। लेकिन बाजार में अब एमआरपी से अधिक रेट पर एवं एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स भी मिल रही है।
जानकारी के मुताबिक तहसील जमुनहा क्षेत्र के अधिकतर दुकानों मे एमआरपी से अधिक रेट और एक्सपायरी डेट की कोल्डड्रिंस बेचीं जा रही है।जिसपर खाद्य सुरक्षा विभाग लगाम नहीं लगा पा रहा है।बताया जा रहा है कि गर्मी का मौसम चढ़ते ही दुकानदार ज्यादा मुनाफे के चक्कर कोल्डड्रिंक्स को अंकित मूल्य से अधिक रेट पर बिक्री करते है साथ ही एक्सपायरी डेट की कोल्डड्रिंस सस्ते दामों पर खरीद कर भोले भाले ग्राहकों को आसानी से बेच देते है।कभी कभार कुछ जागरूक लोग एक्सपायरी डेट को देखकर आपत्ति करते है।तो उनके साथ उक्त दुकानदार अभद्रता पर उतारू हो जाते है, पिछले दिनों ऐसा ही मामला मिर्ज़ापुर और इमलिया चौराहे पर सामने आया जहाँ पर एक्सपायरी डेट की कोल्डड्रिंक्स बेचने पर दुकानदार और ग्राहक मे कहासुनी हुयी स्थिति मारपीट तक आ पहुंची.जिसपर आसपास के लोगो ने मामला शांत कराया।इसी तरह बदला चौराहा पर भी कोल्डड्रिंक्स की दुकान पर मामला हुआ। जानकारों की माने तो ज्यादातर दुकानदार नजदीक एक्सपायरी की कोल्डड्रिंक्स सस्ते दामों मे ले लेते है और बेखौफ़ होकर उसे एक्सपायर होने के बावजूद बेचते रहते है। इसको लेकर उन्हें न तो विभाग का डर है और न ही लोगो के सेहत खराब होने का डर.अब इसे रोकने के लिए भले ही खाद्य सुरक्षा विभाग भले ही छापेमारी करता है लेकिन ठोस कार्यवाही न होने से दुकानदारों के आज भी हौसले बुलंद है।