आप सभी 90 विधानसभा सीटों पर दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी-राघव चड्डा

जनता ने मौका दिया तो उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेगें-अमनदीप जुंडला

कमल हंदूजा स्टेट ब्यूरो
बदलता स्वरूप हरियाणा हिसार। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा गुरुवार को असंध विधानसभा से उम्मीदवार अमनदीप जुंडला के नामांकन में पहुंचे। इससे पहले एक रैली के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि इस बार हरियाणा विधानसभा का चुनाव सबसे दिलचस्प चुनाव है, क्योंकि आजाद भारत के इतिहास में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर पूरे दमखम से चुनाव लड़ने जा रही है। जब आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ती है तो हारने के लिए नहीं लड़ती, बल्कि सरकार बनाकर देश की सेवा करने के लिए चुनाव लड़ती है। रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि हरियाणा के एक ओर पर दिल्ली है, जहां आदमी पार्टी की सरकार है।हरियाणा के दूसरे छोर पर पंजाब है, वहां आम आदमी पार्टी की सरकार है। अगर हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो यह ट्रिपल इंजन मिलकर इस देश के सारे सूबों से ज्यादा प्रगति करेगा। इस देश के सारे सूबों से ज्यादा विकास होगा। मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य बुनियादी सुविधाएं होंगी। रैली के बाद असंध विधानसभा से प्रत्याशी अमनदीप जुंडला अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन भरने के लिए रवाना हुए। नामांकन समारोह में उमड़ी भीड़ देखकर अमनदीप जुंडला गदगद दिखाई दिए। अमनदीप जुंडला ने कहा कि यदि क्षेत्र ने उनको आशीर्वाद देकर विधानसभा में भेजने का काम किया तो वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेगें।