महंत अवैद्यनाथ की दशवीं पुण्यतिथि पर गीता भवन में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

महेन्द्र कुमार उपाध्याय

बदलता स्वरूप अयोध्या। अयोध्या धाम में गोरक्षापीठाधीश्वर साकेत वासी महंत अवैद्यनाथ की दसवीं पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अयोध्या धाम के विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों के साथ-साथ संत महंत एवं विशिष्ट जनों द्वारा गीता भवन अयोध्या धाम में वह लोग वासी महंत बैद्यनाथ जी की दशमी पुण्यतिथि पर फूल माला चढ़ाकर पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर गौरक्षा प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण दुबे विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह मंडल प्रभारी अमित सिंह रितेश मिश्रा रीना सिंह मीना सिंह,उमेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे है। संगठन के लोगों ने घोषणा किया कि आगामी 13 सितंबर को वृक्षारोपण 14 सितंबर को गौ सेवा 15 सितंबर को दीन दुखियों की सेवा 16 सितंबर को साधु संतों का सम्मान 17 सितंबर को संगोष्ठी एवं समरसता भोज 18 सितंबर को साकेत महाविद्यालय में मनाया जाएगा और मंदिर में दीपक जलाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी। गौ रक्षा पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के गुरु गोलोक वासी महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि मनाने का निर्देश विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी लाल प्रजापति प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश यादव रेखा श्रीवास्तव प्रवीण दुबे आदि पदाधिकारी की प्रेरणा से कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फैजाबाद अयोध्या के विश्व हिंदू महासंघ के राम प्रकाश त्रिपाठी जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह दीपक भट्ट अजय सिंह रमेश भारती संतोष रावत रितेश मिश्रा आकाश यादव नीरज पाठक पल्लवी वर्मा एकता भटनागर आदि मैं कार्यक्रम को सफल बनाने की कमर कस ली है।