महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश पदाधिकारियों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार द्विवेदी, प्रदेश महासचिव अवधेश मिश्र, मुख्य सलाहकार विनोद कुमार विश्वकर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम कुमार शुक्ल, प्रदेश कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार वर्मा ने 07 अगस्त को प्रदेश के अपर राज्य परियोजना निदेशक एवं शिक्षा निदेशक से भेंट कर शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें मानव संपदा पोर्टल पर वर्ष 2023-24 के अर्जित अवकाश अपडेट नहीं होना, एसीपी प्रकरण लम्बित होने, एनपीएस कटौती को सरकारी अंशदान सहित खातों में स्थानान्तरण आदि कई प्रकरण शामिल थे। उक्त समस्याओं को शिक्षा निदेशक एवं अपर राज्य परियोजना निदेशक ने गंभीरता से लेकर जल्द ही निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया था, जिसके फलस्वरूप प्रदेश के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अवकाश अपडेट हो गये हैं एवं एसीपी प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं। इस पर शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ ने खुशी जताई एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया।