गन्ना किसानों के लिए 10 दिवसीय शिविर का आयोजन आज से

बदलता स्वरूप मनकापुर-गोंडा। गन्ना किसानो की समस्याओ के निदान के लिए सहकारी गन्ना विकास सीमित परिसर में एक दस दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में गन्ना किसानो की समस्याओं का निदान किया जायेगा।शुक्रवार को सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर मे शासन के निर्देश पर गन्ना किसानो के सर्वे सट्टा मोड बैंक खाता व मोबाइल नम्बर आदि समस्याओ के निदान के लिए दस दिवसीय शिविर का शुभारंभ सचिव जसवंत सिह सहायक गन्ना प्रबंधक दतौली चीनी मिल सुरेन्द्र बहादुर सिह महा प्रबंधक चीनी मिल बभनान दिनेश राय ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अब्दुल आजाद अंसारी ने सामूहिक रुप से उद्घाटन किया । शिविर मे दस स्टाल लगाये गये हैं। जहां गन्ना किसानों के गन्ना सम्बाधित सभी समस्याओ का निदान तत्काल समिति व दतौली व कुन्दरखी मिल के क्षेत्रीय स्टाफ कर्मियो द्वारा किया जायेगा। इस मौके पर गन्ना किसान संग्राम सिह, राकेश तिवारी, कृष्ण कुमार पाठक, सुनील कुमार यादव, राम आशीष गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। वही समिति सचिव जसवंत सिह ने कहा कि शासन के निर्देश पर गन्ना कृषको के लिए गन्ना से सम्बाधित सभी समस्याओ के तत्काल निस्तारण के लिए दस दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है।