जंगली जानवर ने हमलाकर मासूम को किया घायल

रवि शर्मा

बदलता स्वरूप जमुनहा,श्रावस्ती। बीते रात को पिता के साथ सो रहे मासूम पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। जिसको परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनपुर भरथा निवासी स्वामीनाथ का 10 वर्षीय पुत्र गुड्डू एक चारपाई पर अपने माता-पिता के साथ में सो रहा था। कि अचानक करीब रात के 2 बजे सो रहे बालक पर अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर दिया है। वहीं माता-पिता के शोर मचाने पर जानवर भाग गया और गांव के लोग भी शोर सुनकर एकत्रित हो गए। वहीं पिता का कहना है कि जानवर की पहचान नहीं हो पाई। वहीं परिजनों ने एम्बुलेंस को इसकी सूचना दी, सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस यू पी 32 बीजी 8816 से चालक दिलीप कुमार वर्मा के साथ ईएमटी अल्ताफ अहमद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां घायल बालक का उपचार किया गया। वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग पुलिस तथा एसडीएम जमुनहा ने पीड़ित परिवार के यहां मौके पर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया और बेहतर इलाज का आश्वासन दिया।