बदलता स्वरूप ग्रुरूग्राम। पूर्वांचल जन कल्याण संघ मारुति कुंज के सदस्यों द्वारा ग्रुरूग्राम के मारुति कुंज की पूर्वांचल भवन पर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम का भव्य आयोजन किया गया है। शनिवार व रविवार को लगातार 24 घंटे चलने वाले अखंड अष्टयाम में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लें रहें हैं। वहीं रविवार को समापन समारोह के दौरान भाड़ी भीड़ के साथ शहर के की कई गण्यमान लोगों की शामिल होने कि संभावना जताई जा रही है। पूर्वांचल जन कल्याण संघ मारुति कुंज के अध्यक्ष विनोद कुमार ने समाजसेवी ईं.आर के जायसवाल से बातचीत में बताया कि पिछले साल कि तरह पूर्वांचल भवन वाटिका कुंज में सामूहिक सहयोग से अखंड अष्टयाम का भव्य आयोजन किया गया है। इसमें सभी वर्ग के श्रद्धालु लोगों ने जोर शोर से भाग लें रहें हैं। उन्होंने बताया कि इस अष्ठयाम को सफल बनाने को लेकर सभी पूर्वांचल जन कल्याण संघ मारुति कुंज सदस्यों सहित क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी अपनी अहम भूमिका निभाई है और इसके बजह से यह सफल आयोजन संभव हो पाया है। साथ ही उन्होंने इस सहयोग के लिए सभी दाताओं एवं सहयोगियों सहित सभी संस्था के सदस्यों को इसे सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में भी हम सभी ऐसे ही बेहतर समाजिक कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा। इससे समाज कल्याण के साथ समाज के साथ खड़े हो कर एक दूसरे के लिए सूख दुःख में सहायक बनेंगे और समाज के लिए एक मिसाल देंगे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal