जीआरपी के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर

बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक रेलवे विभाग गोरखपुर डॉ अवधेश सिंह के निर्देश पर चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत एक शातिर चोर चोरी की सात मोबाइल सहित जीआरपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार शर्मा थाना जीआरपी गोण्डा के नेतृत्व में थाना जीआरपी गोण्डा पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओ की चेकिंग की जा रही थी कि प्लेटफार्म नं0 05 के पश्चिमी आउटर के पास से दो व्यक्ति खडे थे जिन लोगों के पास से चोरी का 07 मोबाइल विभिन्न कम्पनी के बरामद हुए। पूछताछ में जानकारी हुई कि अभियुक्तगण द्वारा भिन्न-भिन्न ट्रेनों के कोचों में जाकर व प्लेटफार्म पर सो रहे व्यक्तियों के पास से चोरी करते है तथा छिपाकर रखते थे और मौका मिलने पर उसे बेच कर अपना- अपना जीवन यापन करते हैं। जिनके विरुद्ध मु0अ0सं0 41/24 धारा 317(2) बी0एन0एस0 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को चोरी की मोबाइल सहित न्यायालय के समक्ष पेश कर अभियुक्तों को जेल के लिए रवाना किया गया। अभियुक्त सहजराम पुत्र लल्ला चौहान व मालिकराम पुत्र रामधीरज निवासीगण ग्राम लोनियनपुरवा मजरे दलपतपुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को गिरफ्तार करने में व0उ0नि0 हरिवंश यादव, हे0का0 सुजीत सोनकर, कुलदीप यादव, सुनील साहू, संजय मद्धेशिया, विपिन पांडे थाना जीआरपी गोण्डा शामिल थे।