अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित

अमित शरण बॉबी बदलता स्वरूप फतेहपुर। डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा स्वर्गीय डॉ सत्यनारायण भारती विद्यालय हायर सेकेंडरी स्कूल अरबपुर में मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ फाउंडेशन की संरक्षिका पद्मिनी श्रीवास्तव द्वारा संस्थापक डॉ सत्यनारायण व सुंदरी देवी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार वर्मा द्वारा किया गया। 2024 यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में विद्यालय में प्रथम अनामिका अग्रहरि, द्वितीय धर्मेंद्र, तृतीय स्पर्श कुमार गुप्ता व हिंदी में नितिन द्विवेदी, गौरी, अंग्रेजी में स्पर्श कुमार गुप्ता, कुशाग्र गणित में धर्मेंद्र विज्ञान में कौशल सिंह सामाजिक विज्ञान में कुशाग्र चित्रकला में अनामिका द्वारा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि पद्मिनी श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य डॉ हेमंत त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण, प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को इसी लगन के साथ पढ़ते हुए आगे बढ़कर राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य द्वारा आए हुए सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्य व सेवानिवृत्त अध्यापक दिनेश श्रीवास्तव, अध्यापक जगरूप, उदयचन्द पटेल, कमल कुमार सविता, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, राकेश कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव आजीवन सदस्य इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।