मोटेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित हुआ सुंदरकांड पाठ

अमित शरण बॉबी

बदलता स्वरूप फतेहपुर। आज श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव मंदिर में आचार्य कुलम द्वारा सत्य सनातन धर्म जन जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत आज भूत भावन भोलेनाथ का सहित सभी देवताओं का की अर्चना के साथ 108 सुंदरकांड पाठ का पारायण आचार्य कुलम के विद्वान आचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आचार्य रामनाथ द्विवेदी आचार्य राजेंद्र त्रिवेदी संतोष तिवारी विमलेश तिवारी श्याम जी तिवारी भूपेंद्र द्विवेदी आचार्य विष्णु दत्त शुक्ला सहित आचार्य बंधु उपस्थित रहे।