फल विक्रेता से मारपीट करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार

बदलता स्वरूप सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी के लिये दिए गए निर्देश के क्रम में थाना महमूदाबाद क्षेत्रांतर्गत रामकुण्डा चौराहा के पास रेहड़ी पर फल विक्रेता के साथ मारपीट की गयी थी जिसमें थाना महमूदाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 06 आरोपियों नरेन्द्र पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम चन्दौली थाना रेउसा जनपद सीतापुर, अरुण पुत्र पुतान, सतीश कुमार पुत्र धनपाल, तिलकराम पुत्र रामगुलाम, अरुण कुमार पुत्र कमलेश कुमार व सुशील कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासीगण ग्राम कलुवापुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।