आबादी की जमीन को हड़पने वाला गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा आबादी की जमीन को फर्जी अभिलेख के सहारे हड़पने वाला अभियुक्त कोतवाली मनकापुर द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वादिनी द्वारा थाना कोतावली मनकापुर को सूचना दिया की विपक्षीगण द्वारा कूटरचित अभिलेख तैयार कर धोखाधड़ी करके जमीन को हड़पने के लिए लाठी डण्डा आदि लेकर गाली गुप्ता दिये । तहरीर के आधार पर थाना को० मनकापुर में इन्द्रमणि पाण्डेय आदि 08 अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा की जा रही थी। आज थाना को०मनकापुर पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त इन्द्रमणि पाण्डेय पुत्र कृपाराम निवासी ग्राम लौकहा थाना को०मनकापुर जनपद गोण्डा को उतरौला रोड झिलाही तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को० मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।