सरकार चाहे किसी की बने हिसार का बेटा मंत्री जरूर बनेगा-गौतम सरदाना

बदलता स्वरूप हरियाणा हिसार। निवर्तमान मेयर एवं निर्दलीय प्रत्याशी गौतम सरदाना ने कहा है प्रदेश में सरकार चाहे भाजपा या कांग्रेस किसी की बने, मगर यह तय है कि आपके आर्शीवाद से हिसार का बेटा मंत्री जरुर बनेगा। गौतम सरदाना जनसंपर्क अभियान के तहत डाबड़ा चौक, मुल्तानी चौक के आसपास के क्षेत्र में लोगों से मिलकर हिसार की प्रगति के उनके पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। मीडिया को जारी बयान में गौतम सरदाना ने कहा है कि वो निर्दलीय प्रत्याशी के तोर पर चुनाव सुख सुविधाओं के लिए नहीं, हिसार के मान-सम्मान के लिए लड़ रहे हैं । इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी डा. कमल गुप्ता को आड़े हाथों लेते हुए कहा जनता अपने बच्चों के लिए एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य चाहती है, तभी वह अपने नेता पर भरोसा कर उसे वोट देते है अगर नेता ही उसके साथ विश्वासघात करे जो जनता उसे क्यों वोट देगी। उन्होंने कहा कि जो चुक 2007 के चुनावों में रह गई है, इस बार वो चुक नहीं होनी चाहिए। गौतम सरदाना ने कहा कि हिसार से उनकी जितनी बड़ी जीत होगी, उतना बड़ा ही उन्हें मंत्रालय मिलेगा। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान निवर्तमान महापौर गौतम सरदाना के साथ समाजसेवी सुभाष टीनू आहूजा, कपिल बजाज, राजकुमार बजाज, मेहरचंद मनचंदा, देशराज मनचंदा, कृष्ण चोपड़ा, एडवोकेट रवि मेहता, सहित गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी निवर्तमान को महापौर गौतम सरदाना के लिए वोट देने की अपील की।सरदाना के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ 15 कोनिवर्तमान मेयर एवं निर्दलीय प्रत्याशी गौतम सरदाना के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ 15 सितंबर को सुबह दस बजे होगा। गौतम सरदाना के प्रवक्ता के अनुसार यह चुनावी कार्यालय रेड स्क्वेयर मार्केट में नलवा लैब के सामने 65 नंबर दुकान/ शॉप में खुलेगा। इस दौरान शहर के अनेक गणमान्य हस्तियां मौजूद रहेंगी।