बदलता स्वरूप गोण्डा। जनपद के वृद्धाश्रम में डिवाइन डेंटल केयर के डॉक्टर ए0के0 मिश्रा ने सिविल लाइन वृद्धा आश्रम में कैंप लगाकर वृद्ध जनों को मुख एवं दांत से संबंधित पीड़ितों को दवाइयां बांटी। जहां दर्जनों दांत से पीड़ित पीड़ितों ने डॉक्टर ए0के0 मिश्रा को अपना दर्द बताते हुए प्राप्त की निशुल्क दवाइयां। डॉक्टर ए0के0 मिश्रा ने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों का निशुल्क उपचार करने का दिया आश्वासन और यह भी कहा कि जिन लोगों के दांत निकलना हो अथवा उनके दांतों की सर्जरी करनी हो ऐसी स्थिति में हम अपने डिस्पेंसरी जो आवास विकास मकान नम्बर 1213 में स्थित है वहां मरीजों को बुलाकर उनका इलाज सुनिश्चित करेंगे।
खैर दांत दर्द एवं मुख रोग से पीड़ित वृद्धजनों ने दवाइयां पाकर डॉक्टर ए0के0 मिश्र को दी ढेरों आशीर्वाद। जिस समय वृद्ध आश्रम के संचालक अशोक कुमार सिंह, अधीक्षक विशाल सिंह, राघवेंद्र सिंह सेवादार, महिला वार्डन पूनम सिंह समेत आश्रम के तमाम कर्मचारी व सहयोगी उपस्थित रहे।
