बदलता स्वरूप ग्रुरूग्राम। मारुति कुंज के वाटिका कुंज में स्थित पूर्वांचल भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय अखंड अष्टयाम संकीर्तन शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। शनिवार व रविवार को लगातार 24 घंटे चलने वाले इस अखंड अष्टयाम में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। चौबिसों घंटे तक चलने वाले चले हरे राम, हरे कृष्ण की धुन से आसपास का माहौल भक्तिमय बन गया। स्थानीय व संगठन के आपसी सहयोग से आयोजित इस अष्टयाम संकीर्तन में क्षेत्रीय कई कीर्तन मंडलियों ने सामुहिक रूप से भाग लिया। इस दौरान स्थानीय कीर्तन समाज कीर्तन मंडली द्वारा हरे राम हरे कृष्ण हरे हरे की धुन पर सपरिवार के साथ उपस्थित श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गये। वहीं पूर्वांचल जन कल्याण संघ मारुति कुंज के अध्यक्ष विनोद कुमार ने समाजसेवी ईं.आर के जायसवाल से बातचीत में बताया कि पिछले साल कि तरह इस बार भी पूर्वांचल भवन वाटिका कुंज में सामूहिक सहयोग से दूसरी अखंड अष्टयाम का भव्य आयोजन किया गया था। अष्टयाम संकीर्तन को सफल बनाने में पूर्वांचल जन कल्याण संध के सदस्यों सहित क्षेत्रीय लोगों का उल्लेखनीय योगदान रहा। इस तरह का अखंड अष्टयाम संकीर्तन के आयोजन होने से समाज में समरसता का भाव पैदा होता हैं साथ ही इस भागदौड़ भरी दिनचर्या के बीच इस तरह के भक्ति कार्यक्रम आयोजन होने से लोगों में ईश्वर के प्रति आस्था प्रकार होती है जिससे लोग व्याभिचार करने से वंचित रहते हैं। वहीं लोगों में आपसी भाईचारा की वृद्धि होती है और आपसी सुख दुःख में सहायक होता है। साथ ही उन्होंने इस सहयोग के लिए सभी दाताओं एवं सहयोगियों सहित सभी संस्था के सदस्यों को इसे सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal