शिक्षको का ओरिएंटेंशन कार्यक्रम सकुशल हुआ सम्पन्न
बदलता स्वरूप बहराइच। हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था के द्वारा जनपद बहराइच के चार विकास खण्डो के 43 विद्यालयों में कदम प्रोग्राम कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच आशीष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में बीएसए कार्यालय के सभागार में 43 विद्यालय के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापको की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच आशीष कुमार सिंह के प्रतिनिधि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी चित्तौरा अनुराग कुमार मिश्र ने किया। उपरोक्त कार्यक्रम को जिला समन्वयक एम डी एम राकेश कुमार मिश्र, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अनुराग शर्मा, जिला समन्वयक इसरार पठान, जिला समन्यवक निर्माण राकेश सिंह, हुमाना संस्था के जिला प्रभारी सोनू यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने संबोधित किया। सभी उपस्थित प्रधान शिक्षकों ने चलाये जा रहे कदम प्रोग्राम पर अपने अपने विचार व्यक्त किए और कदम प्रोग्राम में बच्चों को बहुत ही रोचक शिक्षा प्रदान की जा रही है, ऐसा शिक्षकों ने अपना अपना फीड बैक दिया। शिक्षको को संबोधित कर कदम कार्यक्रम पर अपने अपने विचार व्यक्त किए, बच्चों के साथ रोचक शिक्षण, विद्यालय में उपस्थित आदि पर भी चर्चा व परिचर्चा की गई, बच्चों के अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की भी बात कही गई। सभी प्रधानाध्यापक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक का आयोजन डिवीजन ऑर्गेनाइजर सोनू यादव व दीपेश कुमार सैनी के निर्देशन में सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर एक्सीलेटर सन्नो पाठक, कु०पूनम चौहान, मनीसा सिंह, अखिलेश त्रिपाठी, लक्ष्मी यादव, जय सुख लाल मिश्र, कंचन गुप्ता, अनुप्रिया श्रीवास्तव, चन्द्र शेखर नागवंशी सहित दर्जनों उपस्थित रहे।


Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal