महा रविवार पर सूर्य कुंड पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कुंड में स्नान की होड़, भक्तों के साथ संतों का भी रेला

विश्वनाथ शुक्ला
बदलता स्वरूप अयोध्या। महा रविवार को दर्शन नगर स्थित सूर्य कुंड मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालुओं के साथ संतों का समूह भी कुंड में स्नान कर सूर्य देव का दर्शन-पूजन कर रहा है।मान्यता है कि आज कुंड में स्नान कर सूर्य देव का दर्शन करने से चर्म रोगों सहित कुष्ठ रोग से निजात मिलती है। इसी मान्यता के तहत आज पूरे दिन व्रत रहकर भक्त बिना नमक का भोजन और पूजन करते हैं।सूर्य कुंड में पहले की सरकारों में भैंस नहाती थीं और अब संत खुशी से स्नान कर रहे।श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने आज सूर्यकुंड में स्नान कर व्यवस्था पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के कार्यकाल न केवल सूर्यकुंड का करोड़ों खर्च कर भव्य विकास किया गया है बल्कि कुंड का जल निर्मल स्नान करने लायक बनाया।मंदिर के रास्ते भी काफी खूबसूरत हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सूर्य कुंड में पहले की सरकारों में भैंस नहाती थीं और अब संत खुशी से स्नान कर रहे हैं। कुंड के निर्मल जल में अयोध्या के संतों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही स्नान कर रहे हैं।कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि सूर्यकुंड में दर्शन और स्नान करने के लिए पहुंचने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए जिले के अन्य थानों का भी सहयोग लिया गया है।