ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां पूरी आज निकलेगा भव्य जुलूस

इसरार अहमद

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार 16 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसको लेकर मस्जिदें और गाँव कस्बे को दुल्हन की तरह सजाई गई हैं और बाजारों में रौनक है। सोमवार को गांवों और कस्बे में जुलूस निकाले जाएंगे, जिसमें मुस्लिम समुदाय के युवा एवं संभरान्तजनो के साथ साथ स्कूलों और मदरसों के छात्र शामिल होंगे।
कारी गुलाम जिब्रील मसउदी ने बताया कि इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) को अल्लाह ने अपना पैगंबर बनाकर दुनिया में भेजा था। इनके मानने वाले दुनिया हर हिस्से में मिलते हैं। पैगंबर मोहम्मद के वालिद अबदुल्ला बिन अब्दुल मुतलिब थे, जबकि वालिदा आमिना थीं। इस्लाम धर्म को मानने वाले हर साल पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म को जश्न के रूप में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाते हैं। जानकारी के मुताबिक जिले के सभी थाना क्षेत्रो मे जश्न जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ सोमवार को मनाया जायेगा।जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।क्षेत्र भर की मस्जिदों को बेहद ख़ूबसूरती से सजाया गया है.साथ गली मुहल्लो और चौक चौराहो के दोनों किनारो पर लाइट और झालर लगाए गए है।भिनगा, सिरसिया, इकौना और गिलौला एवं जमुनहा क्षेत्र मे भव्य जुलूस का आयोजन भी होगा इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था व्यापक इंतज़ाम किए गए है. थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के मिर्ज़ापुर पटपरगंज और इमलिया करनपुर सहित दर्जनों गाँवो का जुलूस पिरबितनी दरगाह के लिए निकलेगा जबकि गिरन्ट और बदला क्षेत्र के दर्जनों गाँव का जुलूस सैयद बाबा की दरगाह तक यह दोनों जुलूस जिले के सबसे बड़े जुलूस होंगे जिनमे लाखो जायरीनो के शामिल होने का अनुमान है। प्रसाशन की ओर से जुलूस सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए गए है पुलिस ने क्षेत्र के सभी कमेटीयो के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दे दिए है।