बदलता स्वरूप गोण्डा। पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेने के निर्देश व क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील यादव के पर्यवेक्षण में थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा चोरी के अभियोग में अभियुक्त रियाज उर्फ रज्जू पुत्र सलाउद्दीन निवासी ग्राम परसेण्डीपुरवा थाना तालगांव जनपद सीतापुर व विनय कुमार पुत्र बिहारी लाल निवास ग्राम माखपुर थाना तालगांव जनपद सीतापुर तथा एक बाल अपचारी को मोहर्रैया पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनसे बिसवां क्षेत्र एवं सीतापुर नगर क्षेत्र से चोरी की गयी कुल 03 मोटर साइकिलो हीरो HF डीलक्स के पार्ट्स व अभियुक्त विनय कुमार उपरोक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्तगण द्वारा थाना बिसवां क्षेत्र अंतर्गत चीनी मिल के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी की गयी थी जिसके संबंध में थाना बिसवां पर मु.अ.सं.415/24 पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त सीतापुर नगर क्षेत्र में पल्सर हॉस्पिटल के पास से करीब 02 माह पूर्व एवम् करीब 03 माह पूर्व बिसवां लहरपुर मार्ग शराब ठेके के पास से 01 मोटरसाइकिल चोरी की गयी थी। अभियुक्तगण द्वारा चोरी की गयी मोटरसाइकिलो को काटकर पार्टस को बेच दिया जाता है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal