रवि शर्मा
जमुनहा,श्रावस्ती। जिले के जमुनहा तहसील क्षेत्र के वीरगंज में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर स्थापित गणेश प्रतिमा का आठ दिनों तक विधिपूर्वक पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान गणेश की आराधना की। रविवार को इस गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। गणेश प्रतिमा की शोभायात्रा पूजन स्थल से शुरू होकर गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई। यह शोभायात्रा सरयू नहर कालोनी पटना से जमुनहा रोड,पटना गांव, अस्पताल चौराहा से होते हुए चौक बाजार ,मल्हीपुर चौराहा से आगे बढ़कर जंगलदास कुटी के पास स्थित भकला पर विसर्जित किया गया। इस दौरान पूरे रास्ते भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, और वातावरण गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया के जयकारों से गूंज उठा। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक जय हरि मिश्रा अपने पुलिस बल के साथ तथा पीएससी के जवान शांति सुरक्षा में मुस्तैद रहे। वहीं गणेश प्रतिमा का जल में विसर्जन एक धार्मिक और सांस्कृतिक रीतियों के साथ संपन्न हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश से अगले वर्ष पुनः आगमन की प्रार्थना की। गणेश चतुर्थी के इस भव्य आयोजन में स्थानीय निवासियों ने पूरे आठ दिनों तक प्रतिदिन सुबह और शाम भगवान गणेश की आरती की। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता,डॉ सुरेश कुमार सिंह,राहुल गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, बनवारी लाल गुप्ता, पंकज मिश्रा, आदर्श मिश्रा, सतीश पाठक सहित श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद रही।
