8 तारीख के बाद हल्के में विकास की झड़ी लगा दी जायेगी-पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु
कमल हंदूजा
हरियाणा, हिसार। नारनौंद हल्के के ग्राम बास में पूर्व वित्त मंत्री हरियाणा सरकार एवं भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु को 36 बिरादरी ने अपना समर्थन सौंपा। कार्यक्रम में पहुंचने पर पूर्व वित्त मंत्री अभिमन्यु का ग्रामवासियों ने फूल मालाओं के साथ पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक एवं भाजपा कार्यकर्ता मनीष जांगड़ा ने बताया की जितना विकास हल्के में माननीय मंत्री जी के कार्यकाल में हुआ वो आज तक किसी भी विधायक या किसी भी सरकार ने नही करवाया और पुनः हरियाणा में भाजपा की सरकार बन रही है और निश्चित ही 8 तारीख को कैप्टन अभिमन्यु पुनः कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे। ग्रामवासियों ने जय श्री राम जयघोष लगाकर अभिवादन किया।कार्यक्रम में महिलाओं की अधिक उपस्थिति देखने को मिली। कैप्टन अभिमन्यु ने सभी मातृशक्ति का पहुंचने पर स्वागत किया।इस मौके पर कैप्टन अभिमन्यु ने बताया की आज ग्राम के हल्के की 36 बिरादरी का सम्मान प्राप्त करके खुद को गौरवशाली प्रतीत हो रहा एवं सभी के सामने प्रत्यक्ष है हरियाणा में कितना अधिक बदलाव देखने को मिल रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एवं मुख्यमंत्री नायब सैनी के सानिध्य में हरियाणा में बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरी युवाओं को मिली है सभी को मुफ्त राशन मिला है चिरायु योजना के तहत 5 लाख का इलाज मिला है सड़कों का नवीनीकरण हुआ है कांग्रेस केवल दो व्यक्तियों की पार्टी बनकर रह गई है जिससे परेशान होकर हरियाणा की जनता ने 2014 में भाजपा सरकार पर विश्वास जताया और अब तीसरी बार भी हरियाणा की जनता भाजपा पर विश्वास एवं अपना आशीर्वाद जारी कर रही है और निश्चयी पूर्ण बहुमत के साथ हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और पुण्य विकास की झड़ी लगेगी छत्तीस बिरादरी का सम्मान होगा हर वर्ग का सम्मान होगा हरियाणा एक ऐसा प्रदेश है जिसमें सबसे अधिक 24 फसलों पर एमएसपी दी जा रही है जो की ऐतिहासिक है और किसानों के हित के लिए बड़ी लाभकारी नीति है इस मौके पर कार्यकर्ता राजपति,पिंकी,हरका सिसाय, राजेन्द्र मसूदपुर, बलवान सिसाय , बिजेंद्र बास , जसबीर इत्यादि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।