बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे एडीएम आलोक कुमार

बदलता स्वरूप गोण्डा। तहसील तरबगंज के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गढ़ी गांव के पास बाढ़ से रोड कटने की सूचना पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य में मौके पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार, नायब तहसीलदार तथा जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल व अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौके पर उपस्थित हुए।
मौके पर अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी तरबगंज तथा जिला आपदा विशेषज्ञ के द्वारा मोटरसाइकिल एवं नाव के माध्यम से सभी गांवों का बराबर निरीक्षण कर रहे हैं, कहीं पर कोई जनहानि की सूचना नहीं है पूरा प्रशासन मौके पर लगा हुआ है सभी गांवो में कम्युनिटी किचन के माध्यम से लंच पैकेट की व्यवस्था ग्रामीणों के लिए की जा चुकी है एवं बराबर किया भी जा रहा है।