मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद

बदलता स्वरूप गोण्डा। सुनील कुमार तिवारी पुत्र राजाराम तिवारी निवासी मिश्रौलिया जानकीनगर, थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी गई कि 23 अगस्त 2024 को वह गाँधी पार्क के पास अपनी मोटरसाईकिल सुपर स्पेलण्डर खड़ा कर टहल रहा था कि अज्ञात चोरो द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0- 671/24, धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी व चोरी गई मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया। आज थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा आरोपी अभियुक्त अंकित श्रीवास्तव पुत्र दिलीप कुमार श्रीवास्तव निवासी चंदकोटिया नासिरगंज जनपद श्रावस्ती को सर्किट हाऊस रोड आश्रय आवास के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।