डॉ सुधाकर का यह सपना, शिक्षित हो हर बच्चा अपना

फ्रेशर पार्टी एवं ओरिएन्टेशन से होता है प्रतिभा का निखार- डॉ सुधाकर वर्मा

बदलता स्वरूप बिंसवा, सीतापुर। जनपद के प्रतिष्ठित महाविद्यालय नन्द किशोर कैलाश चन्द्र महाविद्यालय टिकरा, बिसवां में नव प्रवेशित छात्रों का ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नवागन्तुक छात्रों का स्वागत उनके सीनियर छात्रों ने बड़े धूम धाम से किया सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रों ने गायन, नृत्य, मोनोएक्टिंग, क्विज प्रश्नोत्तरी और फैन्सी ड्रेस कम्पटीशन के माध्यम से प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के संस्थापक राकेश वर्मा, मुख्य अतिथि वृजमोहन लाल शकुन्तला देवी इण्टर कालेज के अध्यक्ष डॉ. बिन्द्रा प्रसाद धुरिया व विशिष्ट अतिथि जनता इण्टर कालेज, कल्यानपुर के प्रधानाचार्य मौ० इदरीश जी रहे। जिस अवसर पर महाविद्यालय के संरक्षक डॉ० सुधाकर वर्मा ने कहा फ्रेशर पार्टी एजूकेशन फील्ड में सुंदर नवाचार है। इससे शिक्षक और शिक्षार्थी अपने को तरोताजा महसूस करते हैं। इस दरम्यान ओ०एस०डी० राहुल वर्मा, चीफ प्राक्टर पुष्पेन्द्र सिंह, अंकित वर्मा, ओम प्रकाश, मो० वकार अहमद, महक शुक्ला, सत्य प्रकाश, शशिकान्त गुप्ता, सुधीर वर्मा, शोभित वर्मा, अनुज वर्मा व एस०बी०आई शाखा कन्दुनी की प्रबंधक अंकिता शरद शुक्ला, कैशिएर नितेश कुमार व समस्त शाखा का स्टाफ एवं मो०शुऐब गाजी, दिलीप मौर्य व अतुल वर्मा आदि मौजूद रहे।