विश्वनाथ शुक्ला
बदलता स्वरूप अयोध्या। सरयू नदी में बड़ी सावधानी और सतर्कता पूर्वक श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन किया गया। प्रतिमा विसर्जन कराने में जल पुलिस का बड़ा सहयोग रहा। इस समय सरयू का जल स्तर खतरे के निशान के पार है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है।जिन्होंने ड्यूटी पर तैनात होकर विसर्जन को बड़ी कुशलता के साथ सरयू नदी में विसर्जन करवाने में बड़ी मदद व सहयोग किया वह मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम काफी समय तक चला विसर्जन के वक्त कोई भी लापरवाही व असावधानी की घटना बिल्कुल भी घटित नहीं हुई ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य कांस्टेबल नित्यानंद यादव, कांस्टेबल सचिन पाल, कांस्टेबल मुन्ना लाल, कांस्टेबल मुन्ना यादव व गुप्तार घाट पे सुरेन्द्र यादव, कांस्टेबल अखिलेश कुमार व पुलिस मित्र के आलोक कुमार मूर्ति विसर्जित करवाया ड्यूटी पर तैनात व शामिल रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal