महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप सोहावल, अयोध्या। पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर सोहावल तहसील क्षेत्र के रौनाही, कोला, मंगलसी, शेखपुर जाफर, खिरौनी नगर पंचायत बड़ागांव आदि गांवों से जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही अकीदत और अदबो-एहतेराम के साथ सोम वार को निकला।इस मौके पर दर्जन अंजुमनों ने नात का नजराना पेश किया और जुलूस में शिरकत करते हुए माहौल को इश्के रसूल से रूबरू करा दिया। बता दे कि अरबी महीना के माहे रविउल अव्वल की 12 तारीख को पैगंबरे-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन पूरी दुनिया में बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया जाता है। इसी क्रम में रौनाही में एक दिन पूर्व यानी की 12 रविउल अव्वल की रात पूरे गांव को लाइटों के कुमकुमो और इस्लामी बैनर वा झंडो से सजाया गया ।वही सुचित्तागंज नहर पुल पर किसान यूनियन के नेता फरीद अहमद द्वारा जुलूसे मोहम्मदी का भव्य इंतजाम किया इस जलसे हिदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली।इस अवसर पर बोलते हुए किसान नेता फरीद अहमद ने बताया कि हमारे क्षेत्र में हर त्यौहार को सभी धर्मो के लोग मिलजुलकर गंगा जमुनी तहजीब के साथ मनाते हैं।इस अवसर पर मुख्य रूप , मौलाना शाहिद खान हाफिज अब्दुल सलाम हाफिज इसरक अंसारी किसान नेता वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद, सभासद अबरार खान, दानिश खान सिराज अहमद शकील अहमद समीर अहमद आदि सहित बच्चों के साथ कई हजार की संख्या में लोग शामिल रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal