पानी व बिस्कुट का किया गया वितरण

अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में ईद मिलादुन्नबी के अवसर तय पर पीलूतले चौराहे में बारारबी उल अव्वल के जुलूस में आए हुए सभी ज़ायरीनों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी को पानी व बिस्कुट का वितरण किया गया।इस अवसर पर सुरेश श्रीवास्तव, चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ, आजीवन सदस्य व प्रमुख सहयोगी सै रज़ा अब्बास, अर्णव श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इसी क्रम में बाकरगंज चौराहे से होते हुए जिला अस्पताल तक जुलूस का काफिला निकलता रहा और लोग उन्हें माला फूल पहन कर उनका स्वागत करते रहे वही जहानाबाद अध्यक्ष आबिद हसन अपने साथियों के साथ मौजूद रहे जुलूस में आए लोगों का माला फूल बनाकर स्वागत किया वहीं बसपा नेता असलम शेर खान अपने साथीयो के साथ निकलने वाले जुलूस का फूल माला पहनकर शील्ड भी दिए इसी क्रम में बसपा नेता मोहम्मद आसिफ एडवोकेट अपने साथियों के साथ आए हुए जुलूस का स्वागत किया वही सपा नेताओं ने भी अपने साथियों के साथ आए हुए जल उसका फूल माला पहनकर स्वागत किया।