कमल हंदूजा
हरियाणा, हिसार। आज बरवाला हलके की भावी उम्मीदवार, INLD-BSP गठबंधन प्रत्याशी संजना सातरोड़ ने अपने तूफानी दौरों की शुरुआत की। संजना के दौरों का आगाज़ मिर्जापुर से हुआ और उन्होंने धानसू, सुलखनी, बुगाना, राजली, पंघाल, सरसौद से होते हुए ढाणी गारण, ढाणी खान बहादुर तक का सफर तय किया, जहाँ पर उनका काफिला बरवाला में जाकर रुका।इस तूफानी दौरे में क्षेत्र के हर गांव और कस्बे के लोगों ने बढ़-चढ़कर उनका साथ दिया और सहयोग किया। जनता का संजना सातरोड़ के प्रति जो प्यार और समर्थन दिखा, उससे यह स्पष्ट है कि बरवाला की जनता अब बदलाव चाहती है। लोगों की आँखों में संजना सातरोड़ के प्रति उम्मीदें दिखाई दीं और बरवाला हल्के में उनके नेतृत्व की एक नई दिशा की झलक मिली।कार्यक्रम की सफलता और जनता का उत्साह इस बात का संकेत है कि बरवाला की जनता आने वाले चुनावों में एक नई सोच और विकास की उम्मीद के साथ संजना सातरोड़ का समर्थन करने को तैयार है ।
