भावी मुख्य मंत्री के रुप में कलवार सेवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल को लगाया तिलक

डॉ दिलीप जायसवाल को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित होते ही बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार – डॉ अरविन्द वर्मा

बिहार, खगड़िया। कलवार सेवक समाज के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने कलवार समाज के उभरते हुए अनुभवी शिक्षाविद एवं कुशल राजनीतिज्ञ बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को भगवान बलभद्र की प्रतिमा के समक्ष बिहार के भावी मुख्यमंत्री के रुप में घोषित करते हुए तिलक लगाया और आशीर्वचन दिया। डॉ अरविन्द वर्मा ने मौके पर उपस्थित मीडिया से कहा आज देश के तमाम बलभद्रवंशियों को गर्व है कि देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने कलवार समाज के लाल को बिहार प्रदेश का अध्यक्ष बनाकर कलवार जाति को सम्मान दिया। डॉ वर्मा ने कहा वैसे तो डॉ दिलीप जायसवाल खगड़िया ज़िले के गोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित उसरी ग्राम वासी हैं, मगर इनका कार्य क्षेत्र किशनगंज रहा। डॉ वर्मा ने कहा अगर, प्रयोग के तौर पर भी बिहार के मुख्य मंत्री चेहरा के रुप में डॉ दिलीप जायसवाल को प्रस्तुत कर एनडीए द्वारा आगामी 2025 का बिहार विधान सभा का चुनाव कराया जाय तो निश्चित तौर पर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। सनद रहे, भाजपा में एक साफ सुथरा, बेदाग, मिलनसार एवं बफादार सिपाही के रुप में डॉ दिलीप जायसवाल की छवि पूरे बिहार में चर्चित है। आगे डॉ वर्मा ने कहा भगवान बलभद्र की असीम कृपा डॉ दिलीप जायसवाल पर है तभी तो आज कलवार समाज का यह बंदा बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के पद पर पदासीन रह कर कलवार समाज के साथ साथ गरीब, दबे, कुचले और दलित समुदाय के लोगों की सेवा को समर्पित कर दिया है। बस, समय का इंतज़ार करें। अखिल भारतीय व्याहुत कलवार महासभा के बैनर तले पटना में बलभद्र जन्मोत्सव के अवसर पर अयोजित समारोह में डॉ अरविन्द वर्मा ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल को तिलक लगाया। उक्त अवसर पर उपस्थित थे अखिल भारतीय व्याहुत कलवार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश कुमार भगत, कलवार सेवक समाज के कटिहार जिलाध्यक्ष प्रदीप भगत तथा कलवार समाज, बराकर (पश्चिम बंगाल) के पटेल भगत तथा पटना उच्च न्यायालय की एडवोकेट सुप्रिया भगत आदि।