वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट के निधन पर शोक की लहर

बदलता स्वरूप गोंडा। सरल स्वभाव के धनी वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन सिंघी का अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया, जिससे पूरे शहर में शोक की लहर छा गई क्योंकि वह सीए के अलावा एक अच्छे समाजसेवी भी थे लायंस क्लब गोंडा सेवा के वरिष्ठ सदस्य के रूप में सेवा कार्य कर रहे थे, वह अपने पीछे दो पुत्र मृदुल व वैभव एवं पत्नी शोभना सिंघी को छोड़ गए। लायंस क्लब गोंडा सेवा के अध्यक्ष ला. चंद्रकेश मिश्रा, सचिव ला. अरुण मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष ला. डॉ पी बी सिंह, ला. अजय मित्तल, ला. राजकुमार जायसवाल, डॉक्टर मृणाल पांडे, डॉ के के मिश्रा, बसंत नेवटिया, मुकेश अग्रवाल, अमित पांडे, सुशील जालान, संदेश गर्ग, शिव अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, राजेश जायसवाल, आलोक सिन्हा, अजीत सिंह सलूजा, पवन जायसवाल, अरुण बंसल, शिवम् मिश्रा, दुर्गेश श्रीवास्तव, नितिन वाधवानी, संजय रस्तोगी, अजय गर्ग, डॉक्टर पी के शुक्ला, अरविंद श्रीवास्तव, देवेंद्र जायसवाल, दीपक गुप्ता, अर्जुन सोनी, मनीष धनकानी, अमर किशोर अग्रवाल, विवेक लोहिया, फरहान अहमद आदि के द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा गया कि लायन नितिन सिंघी के चले जाने से हमारे क्लब व हम लोगों के बीच बहुत बड़ी छति पहुंची है, जिसे भविष्य में पूरा नहीं किया जा सकता।