पीएम के जन्मदिवस पर महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने 50 लाभार्थियों को सौंपी आवास की चाभी

बदलता स्वरूप बहराइच। महसी विकास खण्ड के ब्लाक परिसर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आवास योजना के लाभार्थियों का गृह प्रवेश, स्वीकृति पत्र, प्रथम किश्त निर्गमन व सर्वे एप की लांचिंग का लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार प्रदेश व देश के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित है। पात्रों को आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित किया जा रहा है। गावों को पर्याप्त मात्रा में बिजली, पानी व सड़क से आच्छादित किया जा रहा है। यहां पर विधायक ने रीना देवी, इस्माइल, पम्मी देवी, मीना देवी, राजेश कुमार सहित 407 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र, 50 लाभार्थियों को आवास की चाबी, भेड़िया प्रभावित नौ लोगों को राहत सामग्री वितरित किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कृष्णा देवी सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह गोलू भैया, ब्लाक प्रमुख तजवापुर के प्रतिनिधि दिवाकर पांडेय, डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी, एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह, बीडीओ हेमंत कुमार यादव, एडीओ प्रवीण श्रीवास्तव, अजय कुमार गुप्ता, सफ़ाई कर्मचारी रमेश मौर्या, संगीता यादव, लालता प्रसाद वर्मा, राकेश बाल्मीकि, परशुराम, अनूप श्रीवास्तव, सरोज कुमारी, बिट्टा शुक्ला सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।