बदलता स्वरूप गोंडा। विगत वर्षों की भांति मदरसा जामिया क़ादरिया मेवातियान 12 रबीउल अव्वल के उपलक्ष्य में 11 रबीउल अव्वल को सुबह जुलूस ए मुहम्मदी निकाला गया। जशने विलादत के सिलसिले में ईद ए मीलाद का प्रोग्राम हुआ। इसके बाद मदरसा हाज़ा के बानी हज़रत मौलाना मुफ़्ती स्वर्गीय सैयद अफ़जाल अहमद की मज़ार पर गुलपोषी की गई, जिसमे अलहाज पीर मुहम्मद ख़ान, डॉ लायक़ अली ख़ान, मुहम्मद क़सीम सिद्दीक़ी, सिराजुद्दीन ख़ान, सलाहुद्दीन ख़ान, मुहम्मद मुबीन, मौलाना मो॰ आज़ाद मिस्बाही, जमाल अहमद, नियमतुल्ला, अफ़सर हुसैन की क़यादत में गुलपोषी के बाद मुबारक की ज़ियारत की गई तथा बड़ी तादात में उन प्रोग्रामों में प्रतिभाग करने के बाद लगभग 500 लोगो का लँगरे आम किया गया।
