12 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा
आनन्द गुप्ता/आकाश जायसवाल
बदलता स्वरूप बहराइच। श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामलीला कमेटी(रजि0) की बैठक सोमवार को अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल की अध्यक्षता में थोक कपड़ा कमेटी अतिथि भवन पर संपन्न हुई। जहां आगामी श्री रामलीला मंचन एवं शोभा यात्रा के साथ ही रामलीला महोत्सव पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर अध्यक्ष श्री टेकड़ीवाल ने बताया कि इस वर्ष श्री रामलीला महोत्सव का मंचन 03 अक्टूबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक होगी। दशहरा पर्व 12 अक्टूबर को मनाया जावेगा। पूर्व वर्षों से भी अधिक भव्य एवं सुंदर होगा। इस वर्ष श्री रामलीला कमेटी के द्वारा रामलीला मंचन को और व्यापक एवं विस्तृत रूप देने के लिए सांस्कृतिक धार्मिक और देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रमों को मंच प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में राधेश्याम त्रिपाठी, राहुल रॉय, कमल शेखर गुप्ता, संतोष अग्रवाल, दीपक सोनी दाऊ जी, देवेन्द्र मिश्रा, जय जय अग्रवाल, नन्हे लाल लोधी, मनोज गुप्ता, सुमित गोयल, सुमित खन्ना, सभासद सुरेश गुप्ता, बैजनाथ रस्तोगी, अरविंद सोनी, पिंटू जैन, राकेश मित्तल, सभासद पुष्प नाथ तिवारी, आशीष कंसल, दिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।